Connect with us

गोरखपुर

अवैध पिस्टल के पैसों को लेकर हुई हत्या, तीन अब भी फरार

Published

on

दोस्तों ने अंबुज का सिर धड़ से अलग कर अलग-अलग जगह फेंके; रक्षासूत्र, कड़ा और कपड़े भी निकाले

गोरखपुर में अवैध पिस्टल की खरीद के लिए दिए गए पैसे न लौटाने को लेकर हुए विवाद में अंबुज की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं।

तिवारीपुर थाना क्षेत्र स्थित सूरजकुंड कॉलोनी के रहने वाले अंबुज मणि उर्फ रीशु (20) को उसके ही दोस्तों ने मौत के घाट उतार दिया। पहले सिर को धड़ से अलग किया गया और फिर लगभग 50 किलोमीटर दूर शरीर के अंग फेंक दिए गए।

पुलिस ने मंगलवार को चिलुआताल इलाके से मुख्य आरोपी आयुष सिंह और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। हालांकि दूसरे पकड़े गए आरोपी की पहचान पुलिस ने फिलहाल उजागर नहीं की है। इसी मामले में हड़हवा फाटक और रेती क्षेत्र के तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जांच में सामने आया कि करीब छह महीने पहले अंबुज की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हड़हवा फाटक निवासी आयुष सिंह से हुई थी। इस दौरान दोस्ती गहरी होती गई और अंबुज, आयुष के ग्रुप के अन्य युवकों के संपर्क में भी आ गया।

Advertisement

इसी बीच आयुष ने अंबुज को पिस्टल खरीदने के लिए 40 हजार रुपये दिए थे। अंबुज ने अपने साथियों की मदद से एक व्यक्ति के जरिये अवैध पिस्टल खरीदी थी। इसी रकम को वापस न करने को लेकर विवाद बढ़ा और अंततः वारदात को अंजाम दे दिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page