Connect with us

गोरखपुर

गोरखपुर में आज भव्य शोभायात्रा, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Published

on

गोरखपुर। 4 दिसम्बर को प्रस्तावित भव्य शोभायात्रा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने नगर में यातायात डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी है। सुबह 10 बजे से लेकर शोभायात्रा के समापन तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्देशों का पालन करने से जाम जैसी कोई स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।

सूत्रों के मुताबिक, शोभायात्रा जिन प्रमुख मार्गों से गुजरेगी, वहां आम वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध रहेगा। टीपी नगर, घोष कम्पनी, विजय चौराहा, गणेश चौराहा, कालीमंदिर और हरिओमनगर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक को वैकल्पिक रास्तों से मोड़ा जाएगा।

मुख्य डायवर्जन इस प्रकार हैं—

  • टीपी नगर से शहर की ओर आने वाले वाहन
    इन वाहनों को बेतियाहाता–शास्त्री चौराहा–अंबेडकर चौराहा–छात्रसंघ भवन मार्ग से भेजा जाएगा। शास्त्री चौराहा से अंबेडकर चौराहा तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
  • घोष कम्पनी से टाउनहॉल जाने वाले वाहन
    टाउनहॉल की दिशा में प्रवेश रोक रहेगा। ऐसे वाहन घोष कम्पनी से होते हुए शास्त्री चौराहा से आगे बढ़ सकेंगे।
  • विजय चौराहा से गोलघर जाने वाले वाहन
    गणेश चौराहा वाला मार्ग बंद रहेगा। इन वाहनों को कालीमंदिर तिराहा होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
  • कालीमंदिर से गणेश चौराहा आने वाले वाहन
    इस दिशा में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वाहनों को पुलिस लाइन तिराहा से निकाला जाएगा।
  • जीएम तिराहा से गणेश चौराहा/हरिओमनगर जाने वाले वाहन
    यहां भी आवागमन रोक दिया गया है। वैकल्पिक मार्ग विश्वविद्यालय चौराहा निर्धारित किया गया है।
  • आयकर भवन तिराहा से हरिओमनगर की ओर जाने वाले वाहन
    इनको पुराने आरटीओ तिराहा मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
  • अंबेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा की ओर यात्रा करने वाले वाहन
    यह पूरा रूट बंद रहेगा। वाहनों को छात्रसंघ–रूस्तमपुर मार्ग से आगे भेजा जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों को सलाह दी है कि शोभायात्रा मार्ग से दूर रहते हुए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें और पुलिसबल के निर्देशों का पालन करें। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से लगातार निगरानी की जाएगी, ताकि शांति, सुरक्षा और यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page