गोरखपुर
एसआईआर फार्म भरने के दौरान वोटरलिस्ट फाड़ी, बीएलओ-सचिव से अभद्रता
गोरखपुर। जिले के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटसहरा के राजस्व गांव चांदपार स्थित बूथ संख्या 234 पर सोमवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब गांव निवासी विकास पुत्र धीरेन्द्र अपने भाई के साथ एसआईआर फार्म भरवाने पहुंचा। नाम दर्ज कराने को लेकर बीएलओ सुभावती शुक्ला के पति गौतम शुक्ला से उसकी कहासुनी हो गई।
विवाद बढ़ने पर सचिव अभय कुमार ने हस्तक्षेप किया तो विकास ने उन पर भी अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और ईंट उठाकर मारने के लिए दौड़ा लिया। आरोप है कि इस दौरान उसने वोटरलिस्ट भी फाड़ दिए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सचिव और बीएलओ के पति ने अपनी जान बचाई। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना के बाद सचिव अभय कुमार ने थाने पहुंचकर विकास पुत्र धीरेन्द्र और उसके भाई (नाम अज्ञात) के विरुद्ध तहरीर दी है।
इस मामले पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि वे फिलहाल मुख्यमंत्री ड्यूटी में हैं। लौटने पर प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
