गाजीपुर
पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल, तमंचा और बाइक बरामद
गाजीपुर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम और थाना सुहवल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात को गश्त के दौरान पुलिस और शातिर गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से उसका एक साथी और पिकअप वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार स्वाट प्रभारी अपनी टीम के साथ रजागंज क्षेत्र में मौजूद थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश से भरा पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल सवार तस्कर रजागंज की ओर से गहमर की तरफ जा रहे हैं। कुछ ही समय बाद संदिग्ध वाहन दिखाई दिए। रोकने का प्रयास करने पर मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।

स्वाट प्रभारी ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी और संदिग्धों का पीछा किया। कालूपुर मोड़, थाना सुहवल क्षेत्र के पास स्वाट टीम व थाना सुहवल पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से दोबारा फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी रेवतीपुर, गाजीपुर भेजा। वहीं उसका साथी और पिकअप वाहन फरार हो गये। पुलिस ने मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
