वाराणसी
कफ सिरप तस्करी के सरगना के मकान पर ईडी की नोटिस चस्पा
भगोड़ा घोषित करने और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी
वाराणसी। अरबों रुपये के कफ सिरप के अवैध कारोबार के आरोपी और अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ की टीम ने उनके बनारस स्थित मकान पर नोटिस चस्पा किया। टीम आरोपी की अन्य संपत्तियों का भी पूरा ब्योरा खंगाल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट स्थित कायस्थ टोला में शुभम के मकान पर बाहर से ताला बंद मिला। ऐसे में ईडी टीम ने नोटिस चस्पा कर कार्रवाई पूरी की। वहीं दूसरी टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग स्थित मकान पर भी पहुंचकर नोटिस चस्पा किया। यह पूरी कार्रवाई सहायक निदेशक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में हुई।
ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी है। आरोपी शुभम जायसवाल, उनके माता-पिता और रिश्तेदारों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।
भगोड़ा घोषित करने और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी
कमिश्नरेट पुलिस शुभम जायसवाल को भगोड़ा घोषित कराने और रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की तैयारी में है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि कोर्ट में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता और 100 करोड़ के अवैध कारोबार के आरोपी शुभम की लोकेशन दुबई में मिली है। उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट में वांछित शुभम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की पांच टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। कमिश्नरेट की एसआईटी सहित अन्य एजेंसियां भी सक्रिय हैं।
कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, चंदौली समेत कई जिलों में शुभम जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। हाल ही में उनके पिता भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। बताया गया कि भोला भी दुबई भागने की फिराक में था। ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसआईटी उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उसने शुभम के दुबई में होने की पुष्टि भी की है।
