वाराणसी
वाराणसी खण्ड स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची जारी
वाराणसी। वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची तैयार हो चुकी है। यह सूची निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के अनुरूप बनाई गई है और अब इसका सार्वजनिक निरीक्षण शुरू हो गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार मतदाता सूची 02 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर 2025 तक कार्यालय समय में उपलब्ध रहेगी। इसे जिला निर्वाचन कार्यालय के अलावा अन्य निर्धारित स्थानों पर भी देखा जा सकता है।
आयुक्त व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने की पात्रता के लिए अर्हक तिथि 1 नवंबर 2025 तय की गई है। यदि कोई व्यक्ति अपने नाम के शामिल न होने अथवा अन्य किसी त्रुटि को लेकर दावा या आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो निर्धारित अवधि के भीतर संबंधित प्रपत्रों फार्म 18, 19, 7 या 8 के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
अधिकारियों ने सभी योग्य मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची का अवश्य परीक्षण करें और जरूरत पड़ने पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अपनी आपत्तियाँ दर्ज कराएं, ताकि आगामी चुनावों में कोई पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
