वाराणसी
शांभवी ने लखनऊ में जीता स्वर्ण पदक
हरहुआ (वाराणसी)। लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित सातवीं इंटर स्कूल जयपुरिया स्कूल एथलेटिक्स मीट ‘पिनेकल 2025’ में हरहुआ ब्लॉक के कोईराजपुर गांव की बेटी शांभवी राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
देशभर के करीब 2800 छात्रों की मौजूदगी में हुए इस बड़े आयोजन में कक्षा सात की छात्रा शांभवी ने बाबतपुर स्थित सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।

शांभवी की जीत से परिवार और गांव में उत्साह है। पिता प्रदीप सिंह ने बताया कि शांभवी बचपन से ही खेलों में रुचि रखती है और निरंतर अभ्यास व लगन के कारण आज वह इस मुकाम पर पहुँची है।
Continue Reading
