वाराणसी
रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला की मौत
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के सामने रेलवे लाइन पार करते समय खेमापुर निवासी माधुरी देवी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा गत सुबह करीब नौ बजे उस समय हुआ जब वह सोनबरसा स्थित दोना-पत्तल निर्माण केंद्र में काम पर जा रही थीं।
वाराणसी से भदोही की ओर जा रही ट्रेन के निकलने के बाद उन्होंने पटरी पार करने की कोशिश की, तभी भदोही से वाराणसी की दिशा में आ रही दूसरी ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। माधुरी देवी दो बेटों की मां थीं। थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Continue Reading
