वाराणसी
शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल, विवाद में दोस्त को मारी गोली
वाराणसी। चंदौली के रामगढ़ निवासी आकाश यादव लखनऊ स्थित एक इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा है। रविवार को उसकी बहन की शादी में शामिल होने के लिए उसके दोस्त लखनऊ से ट्रेन में सवार होकर शिवपुर स्टेशन पहुंचे थे। उन्हें घर ले जाने के लिए आकाश स्कार्पियो लेकर स्टेशन पहुंचा। इसी दौरान कुशीनगर के राजपुर बगहा निवासी सोनू सिंह को रास्ते में गोली लग गई। इतनी बड़ी घटना होते ही दोस्तों में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस को लगी भनक, दो आरोपी गिरफ्तार
आकाश और बस्ती जिले के रहने वाले अखिल पांडेय घायल सोनू को लेकर मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में इलाज के लिए पहुंचे। वहीं, इसकी जानकारी रोडवेज पुलिस चौकी को लग गई। सूचना पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने हसनपुर–सिंहपुर अंडरपास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आकाश यादव ने खुलासा किया कि बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए उसने गाजीपुर के मयंक यादव से 25 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी। कार में पिस्टल लेकर ही वह दोस्तों को लेने पहुंचा था। भोर में करीब तीन बजे जब सभी वापस लौट रहे थे, तभी हसनपुर–सिंहपुर अंडरपास के पास मामूली विवाद हो गया और सोनू सिंह को गोली लग गई।
पिस्टल बरामद, दो आरोपी फरार
आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने नसिंहपुर हसनपुर गांव के पास फेंके गए कपड़े में लिपटी देशी पिस्टल बरामद कर ली है। वहीं घटना में शामिल दो अन्य आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
