गाजीपुर
मारपीट में एक घायल, मुकदमा दर्ज
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के श्रीगंज गांव निवासी अरशद पुत्र मोईन ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह तगादा कर गाजीपुर से नंदगंज लौट रहा था। तभी श्रीगंज मस्जिद के पास बब्बल यादव और रोहन यादव, निवासी दवोपुर थाना नंदगंज, अपने एक अज्ञात साथी के साथ पहुंचे और उसकी पिटाई कर दी। इस हमले में उसके बांह, पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मारपीट के मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को नंदगंज बाजार स्थित एक मैरेज हाल में दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद और हाथापाई हुई थी। उसी रंजिश में आज की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
