Connect with us

वाराणसी

आदर्श ग्राम नागेपुर में घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ कार्यशाला आयोजित

Published

on

मिर्जामुराद (वाराणसी)। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में शनिवार को महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े की शुरुआत हुई। इसके पहले दिन लोक समिति आश्रम, नागेपुर में घरेलू हिंसा और लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उपरांत प्रतिभागियों ने “चुप नहीं रहना है, हिंसा नहीं सहना है”, “बाल विवाह बंद करो”, “महिला हिंसा बंद करो”, “दहेज प्रथा खत्म करो”, “यौन हिंसा पर रोक लगाओ” जैसे नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के तहत लोक समिति और आशा ट्रस्ट द्वारा 16 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। निर्भया दिवस (16 दिसंबर) को आराजी लाइन ब्लॉक के कई गांवों से साइकिल रैली निकाली जाएगी, जो तहसील राजातालाब में प्रदर्शन के साथ समाप्त होगी।

महिला संगठन की सदस्य अनीता ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर खुलकर बातचीत करना और इसके खिलाफ एकजुट होना बेहद अहम है। वहीं, लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि पुरुष प्रधान मानसिकता और ढांचागत व्यवस्था में बदलाव लाना ही होगा। अब चुपचाप हिंसा सहने का दौर नहीं, बल्कि सीधे सवाल करने और जागरूक होने का समय है। उन्होंने यह भी कहा कि अंधविश्वास को त्यागना आवश्यक है, क्योंकि कई बार वही हिंसा की जड़ बन जाता है।

कार्यक्रम में नंदलाल मास्टर, सुनील मास्टर, श्यामसुंदर, मधुबाला, पंचमुखी, मनजीता, सीमा, अनीता, मनीष, आशा, आशीष, विद्या, मनीषा, बेबी, राजकुमारी, प्रेमा, मैनब बानो, सिताबुन, आशारानी, शिवकुमार, चंद्रकला समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page