Connect with us

वाराणसी

“पांच राज्यों में जीत के बाद अब बंगाल में खिलेगा कमल” : केशव प्रसाद मौर्या

Published

on

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पांच राज्यों में भाजपा की जीत के बाद पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि इस जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और वे बंगाल में भी कड़ी मेहनत करेंगे। मौर्य ने बंगाल की जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की है, ताकि राज्य में राजनीतिक बदलाव लाया जा सके।

वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली, बिहार के बाद अब बंगाल में कमल खिलेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बंगाल की जनता इस बार ममता बनर्जी की सरकार को बदलने का मूड बना चुकी है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में लगातार देश प्रगति पथ पर अग्रसर है और तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का मॉडल विकसित काशी के रूप में देखने को मिल रहा है। अभी हमारे पास विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए 25 वर्ष शेष हैं और 2047 अर्थात आज़ादी के 100 वर्ष में हम विकसित देशों की अग्रिम पंक्ति में होंगे। वर्तमान में आर्थिक विकास का जो आंकड़ा आया है, वह शुभ संकेत है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, सभी योजनाओं का सही ढंग से जमीन पर उतारा जा रहा है। 11 साल के अंदर 10 गुना से ज्यादा काम हुआ है।

अखिलेश यादव से जुड़े सवाल पर मौर्य ने कहा कि बिहार में हार के बाद वह बौखला गए हैं। वहीं कफ सिरप मामले पर उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी नहीं बचेगा। जांच एजेंसी निष्पक्ष होकर जांच कर रही है।

Advertisement

विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है। एसआईआर के समय बढ़ाने की मांग विपक्ष आयोग से कर रहा है। इस पर निर्णय आयोग को ही लेना है, सरकार से इसका कोई सरोकार नहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page