गोरखपुर
खेल मैदान में दिखी दिव्यांग बच्चों की दृढ़ इच्छाशक्ति
बीआरसी परिसर में उभरी प्रतिभाओं की चमक
गोरखपुर। सहजनवा के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) परिसर में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल दिव्यांग बच्चों ने अपनी लगन, हौसले और प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। पूरा परिसर बच्चों की ऊर्जा और आत्मविश्वास से सराबोर रहा।
इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित करना और उनकी क्षमताओं को समाज के सामने लाना था। विभिन्न खेलों में हिस्सा लेते हुए बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया।
कार्यक्रम का संचालन और सहयोग
कार्यक्रम की जिम्मेदारी कार्यक्रम प्रभारी व स्पेशल एजुकेटर अनूप कुमार पाठक ने संभाली। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तहसील के सभी स्पेशल एजुकेटरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें जय किशन, रूबी भारती, माधव प्रसाद, सुमित कुमार, सुनील कुमार, विष्णु देव, भीमसागर, अश्वनी कुमार और सिद्धांत मिश्रा शामिल रहे।
इसके अलावा, बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकगणों तथा बीआरसी के सभी कर्मचारियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों की उत्कृष्ट प्रस्तुति पर उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने प्रशंसा व्यक्त की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
