गाजीपुर
प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव का स्थानांतरण, प्रधान प्रतिनिधि और क्षेत्रीय जनों ने दी भावुक विदाई
गाजीपुर। जनपद के शादियाबाद थाना प्रभारी श्यामजी यादव का स्थानांतरण भुडकुड़ा कोतवाली कर दिया गया। उनके स्थानांतरण की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में भावुकता का माहौल बन गया। अपने सरल, मृदुल स्वभाव और जनता से सीधे संवाद की शैली के कारण वे क्षेत्र में विशेष लोकप्रिय रहे।
श्यामजी यादव का कार्यकाल शादियाबाद में बेहद सराहनीय रहा। उन्होंने अपराध एवं अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयों को अंजाम दिया। मुकदमों को अनावश्यक रूप से दर्ज न कर, अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटारा कर देना उनकी कार्यशैली की सबसे बड़ी विशेषता रही। उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था मजबूत हुई तथा आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करते रहे।
विशेष रूप से, थाना प्रांगण में कई सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रमों—जैसे कि विवाह—का सफल आयोजन कर उन्होंने पुलिस-जन सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
स्थानांतरण के अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि मुस्तफाबाद सुरेश कुमार यादव तथा स्टार एल्युमिनियम जखनिया के प्रोप्राइटर सरफुद्दीन अहमद उपस्थित रहे। दोनों ने प्रभारी निरीक्षक को उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्थानीय लोगों ने भी श्यामजी यादव के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका शांत स्वभाव, व्यवहारिक निर्णय क्षमता और जनता से आत्मीयता, थाना क्षेत्र के लिए मिसाल रही है। यही कारण रहा कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉक्टर ईरज राजा ने महत्वपूर्ण जगह कोतवाली तहसील प्रभारी के रूप में स्थानांतरण करके महत्व बढ़ा दिया जिसकी चर्चा आज समाज में हो रही है
