वाराणसी
लोजपा (रा) किसान प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
वाराणसी। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (किसान प्रकोष्ठ) वाराणसी की जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज जिला अध्यक्ष संदीप जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव इंद्रभान मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव (पूर्वी यूपी) शिवम श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष (आजमगढ़) सुरेश प्रकाश लाल श्रीवास्तव, वाराणसी मंडल अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, मंडल महासचिव अमरनाथ केशरी सहित जिले और प्रदेश के कई पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश (पूर्व) अध्यक्ष झूलन अंसारी के अस्वस्थ होने के कारण अनुपस्थित रहने पर सभी सदस्यों ने उनके अभाव को महसूस किया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा संगठन विस्तार को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों पर विस्तृत चर्चा हुई और 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया गया। जिला अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों को गति देने और बूथ स्तर तक संगठन को सुदृढ़ करने की अपील की।
