गाजीपुर
तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आकर युवक की मौत
मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने किया जाम
गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पुलिया के पास मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मनिहारी के अरविंद कुमार उर्फ इंदल (पुत्र रामजन्म राम) की मौत हो गई। वह रोज की तरह हंसराजपुर स्थित बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी टुनटुन सिंह की दुकान पर काम करने जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान संबंधी कार्य से वह नसीरपुर की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे पेट्रोल पंप के टैंकर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरविंद नहर में गिर पड़े।
राहगीरों ने तुरंत डायल 108 को सूचना दी। एंबुलेंस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पत्नी गीता देवी व परिजन सीएचसी पहुँचे तो पति का शव देखकर कोहराम मच गया।

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी के गेट के सामने जाम लगा दिया। सूचना पर उप जिला अधिकारी अतुल कुमार मौके पर पहुंचे और आश्वासन देने के बाद जाम खत्म कराया।
इधर, गीता देवी ने टैंकर संख्या UP 61 T 8359 व उसके मालिक के खिलाफ थाना जंगीपुर में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उप जिला अधिकारी जखनिया ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि मृतक के परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों की निशुल्क शिक्षा, आवास योजना तथा अन्य सरकारी सहायता प्राथमिकता के आधार पर दिलाई जाएगी।
