गाजीपुर
थाना दिवस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की समस्याएँ
गाजीपुर। जिले के थाना सैदपुर में शनिवार को आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रवासियों की विभिन्न शिकायतें सुनीं। दोनों अधिकारियों ने फरियादियों से मिली समस्याओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर जाकर प्रत्येक प्रकरण का निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि थाना दिवस पर प्राप्त सभी शिकायती पत्रों का समयबद्ध समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों में वरिष्ठ स्तर की कार्रवाई आवश्यक हो, उनकी रिपोर्ट तत्काल तैयार कर संबंधित अधिकारी को भेजी जाए, ताकि किसी भी शिकायत के निस्तारण में अनावश्यक विलंब न हो।
थाना दिवस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सैदपुर, क्षेत्राधिकारी सैदपुर सहित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
