वाराणसी
फर्जी पुलिस अधिकारी बन महिला से लाखों रुपये ऐंठे
वाराणसी। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र की निवासी मंजू पटेल साइबर ठगी का शिकार हुई। आरोप है कि एक अपराधी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनके पुत्र की गिरफ्तारी का डर दिखाया और कुल 7 लाख 72 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता ने फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मंजू पटेल के मोबाइल नंबर को हैक कर अपराधी ने वाट्सएप के जरिए संपर्क किया। आरोपियों ने कहा कि उनके बेटे सुशोभित पटेल (28 वर्ष, सूरत निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अत्यधिक मार-पीट की जा रही है। डर के कारण मंजू ने परिवार के किसी सदस्य को इस बारे में नहीं बताया।
आरोपियों ने अपने आप को विपिन कुमार गुप्ता बताया और एकाउंट नंबर प्रदान किया। पहले 15,000 रुपये भेजने के बाद भी कहा गया कि “मम्मी, पैसा भेजो तभी ये लोग मुझे छोड़ेंगे।” इसके बाद पीड़िता ने छह अलग-अलग एकाउंट में कुल 7 लाख 72 हजार रुपये भेज दिए।
बाद में पीड़िता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। परेशान होकर उसने फूलपुर थाने में विपिन कुमार गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
फूलपुर पुलिस के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
