गाजीपुर
टीवी और मोबाइल के बढ़ते प्रचलन से बच्चों में बढ़ रहा दृष्टि दोष : डॉ. अनिल कुमार
शिक्षा क्षेत्र सादात के विभिन्न विद्यालयों में लगाया गया नेत्र परीक्षण शिविर
भीमापार (गाजीपुर)। जिला अन्धता निवारण कार्यक्रम, गाज़ीपुर के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादात द्वारा शिक्षा क्षेत्र सादात के कम्पोजिट विद्यालय वरहपार नसरतपुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमापार में शनिवार को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर डॉ. पंकज सिंह के निर्देशन में नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में संचालित हुआ।

शिविर में उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमापार के 125 छात्र-छात्राओं तथा कम्पोजिट विद्यालय वरहपार नसरतपुर के कक्षा 3 से 8 तक के 145 बच्चों की आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान भीमापार विद्यालय में 15 तथा वरहपार नसरतपुर में 16 बच्चों में दृष्टि दोष एवं अन्य नेत्र संबंधी समस्याएं पाई गईं। ऐसे बच्चों को विभाग की ओर से निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बच्चों में नेत्र रोग की समस्या तेजी से बढ़ रही है। पहले यह समस्या उम्र बढ़ने पर देखने को मिलती थी, लेकिन अब कम उम्र में भी बच्चे दृष्टि दोष से प्रभावित हो रहे हैं। टीवी और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग ने इस स्थिति को और गंभीर बना दिया है। उन्होंने कहा कि अब औसतन 100 में से 20–25 बच्चे किसी न किसी नेत्र समस्या से ग्रस्त पाए जा रहे हैं।

डॉ. कुमार ने बच्चों को आंखों की देखभाल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दीं। उन्होंने सलाह दी कि मोबाइल फोन कम से कम एक से सवा फीट की दूरी से उपयोग करें, हर 10–15 सेकंड में पलकें झपकाएं और आंखों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
शिविर के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह यादव, शिक्षक अखिलेश, चन्द्रप्रभा गौतम, संतलाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
