गाजीपुर
मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर आज नगर स्थित मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी, मोहम्मदाबाद में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण बच्चों की हंसी-खुशी और उत्साह से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर की। इसके बाद विद्यार्थियों ने ‘चाचा नेहरू’ के जीवन, उनके विचार एवं बच्चों के प्रति उनके प्रेम पर मनमोहक भाषण प्रस्तुत किए।

बाल दिवस की सबसे खास आकर्षण रहा बाल मेला, जिसमें बच्चों ने खुद द्वारा तैयार किए गए खाने-पीने के स्टॉल, खेल-कूद गतिविधियाँ और मनोरंजक झूले लगाकर खूब रौनक जमाई। मेले में बच्चों का उत्साह देखने लायक था, वहीं अभिभावक एवं शिक्षक भी उनकी प्रतिभा को देखकर अभिभूत नज़र आए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट और आकर्षक उपहार वितरित किए गए, जिसे पाकर बच्चों का चेहरा खिल उठा।
इस सफल आयोजन में वाइस प्रिंसिपल रूपाली, सुधा त्रिपाठी, अरुण साहू, अभिषेक गुप्ता, फरहत सहित पूरे विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा। बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार पल बन गया और विद्यालय परिसर पूरे दिन उत्साह, ऊर्जा और खुशियों से सराबोर रहा।
