वाराणसी
घर के सामने बिजली के खंभे पर संदिग्ध कैमरा लगने से हड़कंप
वाराणसी। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के थाना गांव में एक घर के बाहर बिजली के खंभे पर संदिग्ध कैमरा लगाए जाने का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना गांव निवासी गौरव पांडेय ने फूलपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि देर रात अज्ञात बोलेरो सवार दो युवक उनके घर के सामने लगे बिजली के खंभे पर कैमरा लगाकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी उन्हें उनके एक मित्र ने दी। बाहर निकलने तक संदिग्ध युवक वहां से जा चुके थे।
गौरव द्वारा जांचे गए उनके अपने सीसीटीवी फुटेज में बोलेरो से आये दोनों युवकों को खंभे पर कैमरा लगाते हुए स्पष्ट देखा गया है। गौरव ने बताया कि कैमरे पर कोई पहचान संबंधी जानकारी नहीं लिखी है और इसे जमीन से करीब छह फीट की ऊंचाई पर लगाया गया है, जिससे उसे यह गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
गौरव पांडेय ने पुलिस से मामले की गहन जांच करने की मांग की है। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और जांच के लिए हल्का दरोगा रामसिंह यादव को निर्देशित किया गया है।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने खंभे से कैमरा नहीं उतारा था।
