वायरल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कार बम धमाके के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
देवरिया में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कार बम धमाके के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। टाउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहाँ रावणलीला मैदान के शहीद स्मारक पर दीप जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानवता, शांति और भाईचारे के पक्ष में है तथा आतंकवाद के खिलाफ डटकर खड़ी रहेगी।
कांग्रेस नेताओं ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की और देशवासियों से एकजुट होकर ऐसी घटनाओं का विरोध करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सुक्श मणि त्रिपाठी, नागेंद्र शुक्ल, सुभाष राय, मिर्जा खुशीर, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, भारत मणि त्रिपाठी, चंदन वर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
