Connect with us

गाजीपुर

जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सीएचसी पर आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज शुरू

Published

on

जिले ने स्टेट रैंकिंग में हासिल किया 11वां स्थान

गाजीपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का निशुल्क उपचार शुरू हो गया है। योजना का दायरा बढ़ाते हुए जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय समेत कुल 35 अस्पताल (19 सरकारी और 16 निजी) इस योजना से संबद्ध हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जनपद में अब तक 223148 परिवारों के 852919 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इससे जिले ने राज्य स्तर पर 14वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के 36315 बुजुर्गों के कार्ड बनाए जाने पर गाजीपुर स्टेट रैंकिंग में 11वें पायदान पर पहुंच गया है।

अब तक जिले के 79658 लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें हृदय, कैंसर, हड्डी, नेत्र और प्रसूति संबंधी मरीजों की संख्या सबसे अधिक है।

शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान योजना की पात्रता में निम्न शामिल हैं —

Advertisement

2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना सूची में नाम दर्ज परिवार

राशन कार्ड में छह या अधिक सदस्य

अंत्योदय कार्डधारक

70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग

आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

Advertisement

पंजीकृत श्रमिक

अब कोई भी पात्र व्यक्ति घर बैठे ‘आयुष्मान भारत एप’ के माध्यम से अपना कार्ड बना सकता है। इसके लिए प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर, आवश्यक जानकारी भरनी होगी। साथ ही सीएमओ कार्यालय या पंजीकृत अस्पतालों में भी कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page