राज्य-राजधानी
दिल्ली धमाके के बाद बस्ती पुलिस हाई अलर्ट पर
एसपी ने पुलिस बल संग किया पैदल गश्त
बस्ती। दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बस्ती पुलिस सतर्क मोड में आ गई है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कलवारी थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया।
गश्त के दौरान एसपी अभिनंदन ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहा कि शांति और सद्भाव बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी थाने या 112 नंबर पर सूचना दें, क्योंकि “आपकी एक सूचना किसी बड़ी घटना को रोक सकती है।”
इस दौरान पुलिस टीम ने कुसौरा बाजार, सरैया खुर्द समेत विभिन्न भीड़भाड़ वाले बाजारों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
गश्त में एडिशनल एसपी श्यामकांत, सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान अरुण कुमार, रिजवान खान, सरफराज खान, सफातुल्लाह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
