वाराणसी
शादी तुड़वाने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के ओमकारेश्वर निवासी एक युवक ने अपनी बहन को सोशल मीडिया पर बदनाम करने और शादी तुड़वाने की धमकी देने के मामले में चंदौली निवासी आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन का पहले डेडावल, सकलडीहा निवासी सतीश प्रजापति से संपर्क था, लेकिन बाद में दोनों का संबंध समाप्त हो गया। इसी बीच परिवार ने बहन की शादी तय कर दी।
आरोप है कि सतीश को जब शादी की जानकारी मिली तो उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बहन की पुरानी तस्वीरें अपलोड कर दीं। साथ ही वह धमकी दे रहा है कि वह उसकी बहन की शादी नहीं होने देगा।
आदमपुर थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मामला सोशल मीडिया उत्पीड़न और साइबर अपराध से जुड़ा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
