अपराध
पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
बस्ती। जिले में सोमवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की चाट-समोसा की दुकान पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान रवि (25 वर्ष) निवासी नगर क्षेत्र के रूप में हुई है, जो बाजार में चाट-समोसा की दुकान चलाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ युवक बाइक से आए और रवि पर अचानक हमला कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल रवि को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों ने पुराने विवाद के चलते पड़ोसी मोहल्ले के कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई, और बाजार की कई दुकानें एहतियातन बंद कर दी गईं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
