गाजीपुर
आरएसएस जागरण अभियान से पूरे क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार
गाजीपुर। क्षेत्र के कुंडेसर पंचायत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में घर-घर संपर्क जागरण अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने गांव–गांव जाकर लोगों से संवाद किया, स्वदेशी उत्पाद अपनाने की प्रेरणा दी तथा राष्ट्रहित में सजगता और समाज सेवा के लिए भावनात्मक आह्वान किया।
अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने भारत माता का चित्र भेंट कर संपर्क अभियान का शुभारंभ किया, जिससे ग्रामीणों के मन में देशभक्ति, आत्मगौरव और सामाजिक दायित्व की भावना और प्रगाढ़ हुई। इस ऐतिहासिक पहल में भाजपा मंडल के युवा कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने अभियान को जन–जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर खंड प्रचारक कुबेरनाथ पांडेय, आयुष पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, प्यारमोहन यादव, शशांक राय, विनय राय, अजीत राय, आदित्य मिश्रा, अनूप उपाध्याय सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
