वायरल
देवरिया के शंकरपुरा में भीषण आग, दो घर और 60 बकरियां जलकर राख
भाजपा नेता ने मदद का दिया आश्वासन
देवरिया जिले के चौकिया क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में लालमोहर प्रसाद, चुन्नी प्रसाद, विजयी प्रसाद, सैला देवी और सुभाष के दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।
आग की चपेट में आने से घरों का सामान, अनाज, कपड़े और अन्य वस्तुएं नष्ट हो गईं। घटना में लगभग 60 बकरियां भी जलकर मर गईं, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।
सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता अश्वनी कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता और मुआवजे का आश्वासन दिया। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है और प्रशासन ने शीघ्र राहत सामग्री व आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
