गोरखपुर
चिल्लूपार में मतदाता सूची पुनरीक्षण की हुई शुरुआत
विधायक ने दिया निर्देश, कहा- मृत और फर्जी नाम हटाकर नए मतदाता जोड़ें
गोरखपुर। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अवसर पर आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक ने बूथ स्तर के अधिकारियों और बीएलओ को निर्देश दिए कि हर बूथ पर योग्य नए मतदाताओं को जोड़ा जाए, जबकि मृत और फर्जी नामों को सूची से हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है। इसलिए बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और जो नए 18 वर्ष के मतदाता हैं, उन्हें सूची में शामिल करें। इस दौरान अधिकारियों ने अभियान की रूपरेखा और समय-सारणी की भी जानकारी दी।
विधायक ने क्षेत्र के निवासियों से अपील की कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहयोग करें ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम छूटने न पाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान तय तिथि तक चलेगा और इसके तहत दावे-आपत्तियों का भी निस्तारण किया जाएगा।
