वायरल
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिवार में कोहराम
परिजन बोले — “यह हादसा नहीं, साजिश है”
बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के पूरे ओरी राय गांव में शनिवार को उस समय मातम छा गया जब बिहार के बरौनी जंक्शन से गांव के 22 वर्षीय मनोज कुमार की मौत की खबर आई। सूचना के अनुसार मनोज की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक मनोज तीन दिन पहले मुंबई से घर लौटने के लिए निकला था। शुक्रवार को बिहार के बेगूसराय जिले स्थित बरौनी जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने परिजनों को फोन कर हादसे की सूचना दी। परिजनों ने भेजी गई फोटो देखकर शव की पहचान की, लेकिन उन्होंने मौत की परिस्थितियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि साजिश है। मनोज मुंबई में रहकर टाइल मिस्त्री का काम करता था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।ग्रामीणों ने भी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
