अपराध
देवरिया में मुठभेड़ के बाद फरार पशु तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया
देवरिया के थाना लार क्षेत्र में शनिवार की सुबह पुलिस और फरार पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी मुबारक पुत्र शदीक, निवासी हुसैनगंज, जिला सिवान (बिहार) पशु तस्करी के कई मामलों में वांछित था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुबारक मोटरसाइकिल से खरवनिया बांध की ओर जा रहा है। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भागने लगा और असंतुलित होकर गिरते ही उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लग गई। घायल मुबारक को तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। मौके से पुलिस ने देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम सहित कई मामले दर्ज हैं। गांव में घटना की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।
