गाजीपुर
दहेज हत्या का मुकदमा निकला झूठा, कथित मृतका को सादात पुलिस ने किया बरामद
भीमापार (गाजीपुर)। जिले के सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय निवासिनी रजवंती देवी पत्नी स्वर्गीय रामजी दास द्वारा अपनी पुत्री रुचि के ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं हत्या कर लाश गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस गंभीर प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी सैदपुर रामकृष्ण तिवारी द्वारा की जा रही थी।
जांच के दौरान पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों व अन्य साक्ष्यों से यह पता चला कि कथित मृतका रुचि जीवित है और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रह रही है। बरामदगी के लिए सीओ सैदपुर ने उच्चाधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर सादात पुलिस की एक टीम को ग्वालियर भेजने की तैयारी की।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रुचि ग्वालियर से सादात क्षेत्र की ओर आ रही है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने वरेहता पुलिया के पास से कथित मृतका रुचि को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद उसे आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेज दिया गया। बरामदगी की सूचना परिजनों को भी दे दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, झूठा मुकदमा पंजीकृत कराने के मामले में वादिनी रजवंती देवी पत्नी स्वर्गीय रामजी दास के खिलाफ समुचित धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है।
बरामदगी अभियान में क्षेत्राधिकारी सैदपुर रामकृष्ण तिवारी के साथ मखदुमपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी, कांस्टेबल जानसन एवं महिला कांस्टेबल गायत्री यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
