गाजीपुर
दुल्लहपुर में संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया, पुलिस ने बताया मानसिक रूप से असंतुलित
जांच का विषय बना मामला
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव (मुस्तफाबाद) में बीती रात लगभग 10 बजे ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम रविंदर मांझी, पिता का नाम महेश्वर मंडल, पत्नी का नाम सुनीता देवी और पता थाना बोधगया, जिला गया (बिहार) बताया। संदिग्ध ने अपनी चार पुत्रियों के नाम राधा, राधिका, राजिया और बुची बताए।
पूछताछ के दौरान रविंदर मांझी बार-बार एक ही जानकारी दोहराता रहा, जिससे प्रतीत होता है कि वह अपनी पहचान स्पष्ट रूप से बता रहा है। उसका व्यवहार भी सामान्य बताया गया है। हालांकि, थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने उसे मानसिक रूप से असंतुलित (विक्षिप्त) बताया है, जिससे गांव वालों में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस ने ऐसा क्यों कहा, जबकि व्यक्ति अपनी बात स्पष्ट रूप से बता रहा था।
संदिग्ध रविंदर मांझी ने यह भी कहा कि “मैं यहां कैसे आ गया, मुझे कुछ पता नहीं”, जो पूरे मामले को और रहस्यमय बना देता है। ग्रामीणों का कहना है कि व्यक्ति के बोलचाल और व्यवहार में किसी भी प्रकार की विक्षिप्तता नजर नहीं आई।
अब यह जांच का विषय बन गया है कि रविंदर मांझी वास्तव में भटक कर यहां आया या किसी कारणवश कुछ छिपा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
