गोरखपुर
गोरखपुर पुलिस लाइन में गूंजा वंदे मातरम्
गोरखपुर। पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी, जवान तथा कर्मचारियों ने एक स्वर में वंदे मातरम् गाकर देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की। इस मौके पर पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

कार्यक्रम की शुरुआत परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर की गई। इसके बाद मंच से वक्ताओं ने वंदे मातरम् गीत के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह गीत देश की आज़ादी की लड़ाई में प्रेरणास्रोत रहा है और आज भी यह राष्ट्र की एकता व अखंडता का प्रतीक है।


समारोह के दौरान प्रधानमंत्री का लाइव संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने देशवासियों से अपील की कि “वंदे मातरम्” के मूल भाव को आत्मसात करें और देश की सेवा में समर्पित रहें। कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिसकर्मियों में राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना और प्रबल होती है।

इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने गीत और भाषणों के माध्यम से मातृभूमि के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम् के सामूहिक गान से पूरा माहौल देशभक्ति के उत्साह से गूंज उठा।
