गोरखपुर
महिला की हत्या और चोरी से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर। जिले के बड़हलगंज क्षेत्र के पोहिला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की हत्या और चोरी का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान शकुन्तला साहनी के रूप में हुई है, जिनका पति राकेश साहनी इस समय विदेश में है।
बड़हलगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, शकुन्तला के पति राकेश साहनी पांच भाई हैं और वह विदेश में काम करते हैं। शकुन्तला घर पर अकेली रहती थी। उनके कोई बच्चे नहीं हैं, उनकी एक बच्ची थी जो लगभग 20 वर्ष पहले दिवाल गिरने से मौत हो गई थी। शकुन्तला का मायका मऊ जिला है।
हाल ही में अक्टूबर माह में शकुन्तला के साथ चैन स्नेचिंग की घटना भी हुई थी। पुलिस ने उस मामले में भी जांच की थी, लेकिन अब हत्या और चोरी का मामला सामने आने से पुलिस पर दबाव बढ़ गया है।
बड़हलगंज की प्रशासन मुस्तैद है और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।
