गोरखपुर
गोरखपुर पुलिस बनी मसीहा, एक मिनट की देर होती तो डूब जाती मां-बेटी
मानवता की मिसाल बनी खाकी
गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र में उस समय दिल दहलाने वाला दृश्य देखने को मिला जब एक मां ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपनी मासूम बेटी के साथ जान देने का निर्णय ले लिया। महिला खुशबू पत्नी गोपीचंद ने अपनी बेटी को गोद में उठाया और आमी नदी के पुल से छलांग लगाने के लिए बढ़ी ही थी कि तभी खाकी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी भगवान बनकर पहुंच गए।
थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ वीआईपी ड्यूटी से लौट रहे थे। तभी उन्हें पुल पर एक महिला को असामान्य स्थिति में देखकर शक हुआ। बिना समय गंवाए पुलिस टीम दौड़ पड़ी और महिला को नदी में कूदने से ठीक पहले पकड़ लिया। अगर एक मिनट की भी देर होती तो मां-बेटी दोनों की जान चली जाती। पुलिस ने दोनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर शांत किया और पानी पिलाकर समझाया।
महिला की मानसिक स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस ने उसके पिता से संपर्क किया जो बांसगांव थाना क्षेत्र के औजी गांव के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें बुलवाया और मां-बेटी को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द कर दिया।
