गोरखपुर
चौथे दिन भी धरने पर बैठी रहीं आशा बहुएं
गोरखपुर। सहजनवा घघसरा नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में चौथे दिन मंगलवार को भी आशा बहुएं धरने पर बैठी रहीं। एक नवंबर से वे सभी ऑल इंडिया आशा बहू बैनर तले अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं। सभी ने सरकार से एक निश्चित मानदेय की मांग की है।
सभा को संबोधित करते हुए आशा संघ अध्यक्ष उर्मिला सिंह एवं उपाध्यक्ष इंद्रेश पांडेय ने कहा कि, हम सभी आशाएं कर्मचारियों की तरह समान कार्य करती हैं, फिर हमें समान वेतनमान क्यों नहीं दिया जा रहा है?
आशाओं के साथ हो रहे शोषण के विरुद्ध सरकार की आंखें बंद क्यों हैं? टुकड़ों-टुकड़ों में मिलने वाले पैसे केवल कागजी पूर्ति करते हैं, आशाओं के हक में नहीं आते। हमें समान वेतनमान दिया जाए, यही हम सबकी मांग है।
उक्त अवसर पर उर्मिला सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष इंद्रेश पांडेय, शीला, ममता देवी, रीना, चंद्रावती, राधिका, सुनीता देवी, मंजू, नीलम मिश्रा, कविता देवी, मीना सिंह, इंद्रावती, कमला, उमा भारती, प्रमिला सहित कई आशाएं मौजूद थीं।
