वाराणसी
फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय लूटकांड में दो बाल अपचारियों को मिली जमानत
वाराणसी। फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी कर्मी को असलहे के बल पर लूटने के आरोप में गिरफ्तार दो बाल अपचारियों को किशोर न्याय बोर्ड से राहत मिली है। प्रधान मजिस्ट्रेट सौरभ शुक्ला एवं सदस्यगण त्र्यंबक नाथ शुक्ला व आरती सेठ की पीठ ने दोनों बाल अपचारियों को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र जमा करने की शर्त पर उनके पिता के संरक्षण में रिहा करने का आदेश दिया। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, रोहित यादव व संदीप यादव ने पैरवी की।
अभियोजन के अनुसार, कटौना निवासी महेश कुमार वर्मा ने बड़ागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में कार्य करता है। 18 अक्टूबर 2025 को वह अवनीश सिंह नामक ग्राहक के लिए बुकिंग पार्सल लेकर चिउरापूर हथिवार मार्ग पर पहुंचा था। कॉल करने पर ग्राहक ने उसे कई बार इंतजार कराया और बाद में फिर बुलाया। जब वह वहां पहुंचा तो ग्राहक अवनीश सिंह से मुलाकात हुई, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और कट्टा सटाकर मोबाइल, नगदी, पार्सल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद हुआ था। अदालत ने दोनों को आवश्यक शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
