अपराध
चार बच्चों की मां ने की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव
संत कबीर नगर के बखिरा थानाक्षेत्र में बीती रात चार बच्चों की मां ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका की पहचान मेड़ापार निवासी 32 वर्षीय संगीता पत्नी सोनू के रूप में हुई है। उसके तीन बेटियां और एक छोटा बेटा है, जिसमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र लगभग 11 वर्ष है।
ग्रामीणों ने बताया कि संगीता मेड़रापार स्थित अपने मकान के अलावा बखिरा झील के पास बने मकान में भी रहती थी। बीती रात उसने घर में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।मृतका का पति सोनू बाहर रहकर काम करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
