गाजीपुर
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
नंदगंज (गाजीपुर)। वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर थाना क्षेत्र के रेवासा कट पर बोलेरो द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल का इलाज गाजीपुर अस्पताल में किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चिलार गांव निवासी सन्तु बिन्द (उम्र 30 वर्ष) पुत्र रामसूरत बिन्द अपने गांव के ही दीपक बिन्द (उम्र 27 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार के साथ एक ही बाइक से रविवार की देर रात सहेड़ी से वापस चिलार जा रहे थे। तभी फोरलेन पर रेवासा कट पर सड़क पार करते समय वाराणसी से गाजीपुर की तरफ तेज गति से जा रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सहित दोनों सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। बोलेरो चालक घटना के बाद गाड़ी सहित फरार हो गया।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में ही सन्तु बिन्द की मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल दीपक का इलाज गाजीपुर अस्पताल में किया गया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक सन्तु बिन्द के पिता रामसूरत की तहरीर के आधार पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बोलेरो की तलाश की जा रही है।
लोगों का कहना है कि बार-बार यातायात सुरक्षा माह चलाने के बावजूद वाहन चालक मनमाने ढंग से, नियमों के विरुद्ध और बिना भय के वाहन चला रहे हैं। इसका खामियाजा वे स्वयं जान देकर या लेकर भुगतना पड़ रहा है। यातायात पुलिस को कठोर कदम उठाने की जरूरत है।
