गाजीपुर
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए शुरू हुआ यातायात माह
एडीएम वित्त राजस्व और एएसपी सिटी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
गाजीपुर। लोगों की जीवन सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के उद्देश्य से शनिवार को यातायात माह नवंबर का शुभारंभ किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद और एडीएम वित्त राजस्व दिनेश कुमार ने पुलिस ऑफिस से फीता काटकर और रैली को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों में मृत्यु दर पर लगाम लगाना है। यातायात माह लोगों के लिए एक संजीवनी साबित होगा, क्योंकि इस दौरान यातायात पुलिस दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगी, ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें और सकुशल अपने घर वापस लौट सकें।

कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद अब यातायात पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से गोष्ठियों, नुक्कड़ नाटकों और विद्यालयों में पंपलेट बांटकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही, सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता के बाद भी जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, वे अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करेंगे।
अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि शासन की मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों में कमी लाई जाए। इसी उद्देश्य से ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस अभियान से थोड़े भी लोग जागरूक हुए तो आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों की संख्या में निश्चित रूप से कमी आ सकती है।
