वाराणसी
बच्ची की मौत मामले में सुनवाई पूरी, अदालत ने आदेश रखा सुरक्षित
वाराणसी में इलाज के दौरान हुई सात वर्षीय अनाया रिजवान की मौत के मामले में सीजीएम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बच्ची की मां आफरीन रिजवान ने 16 अक्टूबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि निजी अस्पताल की लापरवाही से उनकी बेटी की जान गई। आफरीन के अनुसार, अनाया की आंख का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा दिए जाने और ऑक्सीजन की आपूर्ति में अस्थिरता के कारण बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
आफरीन का कहना है कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। अदालत में दाखिल अर्जी में उन्होंने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने और संबंधित चिकित्सकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की मांग की है। अब अदालत द्वारा आदेश जारी होने का इंतजार किया जा रहा है।
