राज्य-राजधानी
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक
देवरिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विकास और राजस्व विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने विभागों को अपनी योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यों की वास्तविक स्थिति शासन स्तर पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो सके। कुछ विभागों की धीमी प्रगति पर उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), एडीएम (एफ.आर.), मुख्य राजस्व अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि वे नियमित समीक्षा बैठकों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।
