मिर्ज़ापुर
नेवढ़िया में कबड्डी प्रतियोगिता में पहुँचे भाजपा नेता मनोज जायसवाल
 
																								
												
												
											मीरजापुर। कोन मंडल के नेवढ़िया गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने उद्घाटन मैच की शुरुआत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में आसपास के जिलों की कई टीमों ने हिस्सा लिया।
मनोज जायसवाल ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का कार्य करता है और जाति-धर्म के बंधन को तोड़ता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जब खेलभावना के साथ मैदान में उतरते हैं तो उनमें सामाजिक और मानसिक विकास दोनों होता है।
कबड्डी और कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक हैं। इस मौके पर अध्यक्ष राहुल बिंद, उपाध्यक्ष आशीष बिंद, कोषाध्यक्ष विशाल बिंद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्योति त्रिपाठी, प्रदीप यादव, आयोजक भरत यादव, राजन बिंद, हुबलाल बिंद, शिवप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									