गाजीपुर
गोमती नदी में डूबने से दस वर्ष के मासूम की मौत
गाजीपुर। ग्राम सभा अमेहता में रविवार सुबह छठ पूजा की चहल-पहल के कारण बच्चे नदी तट पर लोगों की बेदिया देखने तथा आनंद लेने गए थे। इनमें से मृतक अविरल मिश्रा नमन पुत्र अनुराग मिश्रा तथा दो-तीन अन्य बच्चे नदी में नहाने के लिए उतर गए। कुछ देर नहाने तथा नदी में ही खेलने के दौरान वे कब बहाव में फिसले, उन्हें एहसास ही नहीं हुआ। अन्य बच्चों को तो किसी प्रकार बाहर निकाल लिया गया, परंतु अविरल डूब गया।
अविरल के डूबने की खबर सुनते ही पूरा घर सदमे में रोने-पीटने लगा तथा नदी में अविरल की तलाश शुरू हो गई। लगभग तीन घंटे की खोजबीन के बाद अविरल का शव डूबने के स्थान से थोड़ी दूर पर मिला। शव मिलने के बाद जीवन की आशंका की पुष्टि के लिए घरवाले किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनुराग मिश्रा के दो बच्चों में अविरल छोटा था तथा उससे बड़ी एक बहन है। घर का चिराग बुझ जाने से पूरे परिवार में शोक की लहर है। एक तरफ छठ का पर्व और दूसरी ओर किशोर का डूब जाना गाँव वालों को काफी आहत कर रहा है।
