गाजीपुर
टेंपो-ट्रक भिड़ंत में कई घायल
भावरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के जसदेवपुर मोड़ के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक टेंपो और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के धनसोई थाना क्षेत्र के विकास कुमार (25) टेंपो में सवारियों को लेकर बक्सर से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बरेसर थाना अंतर्गत भटवा गांव जा रहे थे। जसदेवपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे एक लदे ट्रेलर ने टेंपो में दाहिनी ओर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
सूचना पर भावरकोल थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल मुहम्मदाबाद अस्पताल भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में टेंपो चालक विकास कुमार (25) निवासी धनसोई, बिहार; रामआशीष (40) निवासी भाटा, बरेसर; रामप्रवेश राजभर (37) निवासी भाटा, बरेसर; गोलू भर (15) पुत्र रामाश्रम भर और अनीता देवी सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थान पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन सड़क किनारे पर्याप्त चेतावनी संकेत और स्पीड ब्रेकर न होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
