Connect with us

वाराणसी

महानगर कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’

Published

on

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में रविवार को गुलाब बाग स्थित पार्टी महानगर कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 127वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण किया गया। कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए प्रेरणादायी विचारों को ध्यानपूर्वक सुना।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति, प्रकृति और समाज के गहरे जुड़ाव का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस पर्व की भावना को समझें, क्योंकि यह भारतीय समाज की एकता और आस्था का अद्भुत उदाहरण है।प्रधानमंत्री ने गुजरात के धोलेरा क्षेत्र में मैनग्रोव संरक्षण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पाँच वर्ष पूर्व शुरू हुई यह पहल अब साढ़े तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैल चुकी है, जो पर्यावरण संरक्षण की मिसाल है।

उन्होंने भारतीय नस्ल के श्वानों को अपनाने के अभियान की भी चर्चा की और बताया कि बीएसएफ व सीआरपीएफ जैसे सुरक्षा बलों में इन नस्लों की संख्या में वृद्धि हुई है, क्योंकि वे देश की परिस्थितियों के अधिक अनुकूल हैं।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन और योगदान भारत की एकता व अखंडता का प्रतीक है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बताया कि 7 नवंबर से ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, क्योंकि यह गीत देशवासियों को एकता की भावना से जोड़ता है।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे नवाचारों का उल्लेख करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित ‘गार्बेज कैफे’ की विशेष सराहना की, जहाँ प्लास्टिक कचरा देने पर जरूरतमंदों को भोजन दिया जाता है।

उन्होंने आदिवासी नेताओं बिरसा मुंडा और कोमरा भीम के साहस को भी नमन किया, जिन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई।

Advertisement

कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को प्रेरणादायी बताते हुए समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय एकता के अभियानों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नवीन कपूर, मधुकर चित्रांश, चंद्रशेखर उपाध्याय, अशोक यादव, विनोद भारद्वाज, पूजा दीक्षित, रत्ना वर्मा, विनोद गुप्ता, दीपक राय, मनोज सोनकर, अवधेश राय, योगेश वर्मा, रजनीश कन्नौजिया, पिंटू, शैलेंद्र सिंह, हरि केशरी, प्रमोद यादव मुन्ना, दिव्यांशु, शोभनाथ मौर्या, विनोद चौहान, पंकज चतुर्वेदी, कुंवर कांत सिंह, संजय कुमार, अरुण सिंह, चंदन जायसवाल, राजेंद्र सिंह पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, अशोक मौर्या, श्री प्रकाश शुक्ला, विपिन पाठक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page