खेल
भारत ने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया
 
																								
												
												
											नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से पराजित किया। इसके साथ ही भारत ने क्लीन स्वीप से खुद को बचाते हुए सीरीज 2-1 पर समाप्त की।


पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में मात्र 236 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से हर्षित राणा ने चार विकेट झटके, जबकि वाशिंगटन सुंदर को दो और सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव व प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए तेज़ साझेदारी की। शुभमन गिल 24 रन बनाकर जोश हेज़लवुड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर उतरे और रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को शानदार जीत दिलाई।

दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी की। रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन (105 गेंद) और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाकर भारत को 38.3 ओवर में जीत दिलाई। भारत का स्कोर रहा 237/1।


इस जीत के साथ भारत ने सिडनी वनडे में 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि, सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की।
रोहित शर्मा का जलवा बरकरार

38 वर्षीय रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में बेहतरीन टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन का प्रदर्शन किया। एडिलेड वनडे में भी उन्होंने 73 रन बनाए थे। लगातार दो मैचों में अर्धशतक से अधिक स्कोर कर रोहित ने साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या है।
विराट कोहली की फॉर्म में वापसी

पिछले दोनों वनडे में खाता तक न खोल पाने वाले विराट कोहली ने इस मैच में दमदार वापसी की। उन्होंने 74 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर का 75वां अर्धशतक पूरा किया।
हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन

हर्षित राणा भारतीय गेंदबाजी के हीरो रहे। उन्होंने चार विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट हासिल किए, जबकि बाकी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
																											

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									