राज्य-राजधानी
दरोगा पर शराब पीकर मारपीट का आरोप निकला झूठा, जांच रिपोर्ट उजागर

बस्ती। जनपद बस्ती के थाना मुंडेरवा में तैनात उप निरीक्षक जीतन प्रसाद यादव के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और खबरों की जांच थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा की गई।
जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि 22 अक्टूबर 2025 को उप निरीक्षक जीतन प्रसाद यादव एवं हेड कांस्टेबल विजय चौधरी की ड्यूटी मां लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दौरान ग्राम लहरी से बेहिल तालाब तक लगाई गई थी।
विसर्जन स्थल के पास पुलिया के समीप दो मोटरसाइकिलें (नंबर UP51Z9036 एवं UP51BV5325) खड़ी थीं, जहां 7-8 युवक शराब का सेवन कर रहे थे। उप निरीक्षक द्वारा युवकों को फटकार लगाकर वहां से जाने को कहा गया। युवक अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग गए। कुछ देर बाद गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उप निरीक्षक से विवाद करने लगे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उप निरीक्षक जीतन प्रसाद यादव द्वारा शराब का सेवन नहीं किया गया था। दरअसल, लगभग तीन वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान हुए एक सड़क हादसे में उनके सिर पर चोटें आई थीं, जिनका उपचार अब भी चल रहा है। इसी कारण कभी-कभी बोलचाल में अस्पष्टता प्रतीत होती है।
थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो भ्रामक, असत्य एवं निराधार है।