राज्य-राजधानी
पुलिस ने 71 वाहनों का किया ई-चालान, संदिग्धों की हुई सघन चेकिंग

थानाध्यक्ष महेश सिंह व चौकी प्रभारी ओम प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में चला रात्रि चेकिंग अभियान
बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार की रात विशेष पैदल गश्त एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष महेश सिंह एवं चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा ओम प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांडेय बाजार से बरदहिया चौराहा होते हुए माल गोदाम रोड तक पैदल गश्त किया।
इस दौरान पुलिस ने बरदहिया चौराहा, पांडेय बाजार, हंडिया चौराहा, दक्षिण दरवाजा चौराहा और प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स तिराहा पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन जांच की।अभियान के दौरान 71 वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन पर 79,500 का ई-चालान किया गया।
चेकिंग टीम में सुरेश कुमार (प्रभारी चौकी प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स), संजय कुमार (प्रभारी चौकी हंडिया), वीरेंद्र कुमार कुंवर, राकेश त्रिपाठी, शैलेंद्र शुक्ला, जालंधर प्रसाद, शिवदास गौतम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि “क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाती रहेगी।